Breaking News

ई रिक्शा चालकों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

शाहजहांपुर 06 अक्‍टूबर 2017. ई रिक्शा चालकों ने कलेक्ट्रेट में जमकर धरना प्रदर्शन किया। इस बीच रिक्शा चालक यूनियन ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। इस बीच रिक्शा चालकों ने कहा कि उन लोगों ने उधार रुपया लेकर, जेवर आदि गिरवी रखकर रिक्शे खरीदे हैं। उनको आज समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ कि ई रिक्शा चालक अपने ई रिक्शे को पंजीकृत कराये तथा ड्राइवरी लाइसेंस बनवाये। 


जबकि ई रिक्शा डीलर पंजीकृत कराने के लिए चेचिस नम्बर देने के लिए 20 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं। रिक्शा चालकों ने कहा कि वो सब इतनी रकम देने में असमर्थ हैं। जबकि बरेली नगर निगम द्वारा 500 रुपये प्रति ई रिक्शा रजिस्ट्रेशन किया गया है। प्रदर्शन में राजवीर, सरताज खां, राजेश कुमार, अशोक, अरुण कुमार, आबिद, आरिफ, शादाब, इरफान, दिनेश, राजेश, मादिर अली, मायाराम, मो.अनीस, महेंद्र कुमार, आले नवी आदि सैकड़ों रिक्शा चालक मौजूद रहे।