Breaking News

सर्वोदय नगर में पार्षद ने चलाया स्वच्छता अभियान

कानपुर 23 अक्‍टूबर 2017 (सूरज वर्मा एवं विशाल तिवारी). सर्वोदय नगर पार्षद राम कुमार पाल उर्फ़ पप्पू पाल ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान पार्षद ने खुद लोगों के साथ मिलकर सड़कों व नालियों की सफाई की।


उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से स्वच्छता के प्रति जागरूक होने की अपील की और कहा कि जब तक लोगों का सहयोग नहीं मिलेगा, तब तक संपूर्ण स्वच्छता के लक्ष्य को प्राप्त नहीं किया जा सकता है। पार्षद ने बताया हर रविवार को क्षेत्र में स्वच्‍छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्‍छता के प्रति जागरूक किया जायेगा इस मौके पर पार्षद समेत राजा शर्मा, रवि, राकेश, आकाश, राजेश चक्र एवं इलाके के अन्य लोग मौजूद रहे।