कानपुर - पनकी थाना क्षेत्र में मिला अधेड़ का शव
कानपुर 28 अक्टूबर 2017 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र में आज सुबह एक अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक के शव के पास जहर की गोली के खाली पैकेट मिले हैं। जिससे लोग जहर खाकर जान देनी की बात कर रहे हैं । सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार अमर सिंह (51) पनकी के न्यू ट्रांसपोर्ट नगर का रहने वाला था। मृतक अमर सिंह सिलाई का काम करता था। आज सुबह उसका शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक के शव के पास जहर की गोली के खाली पैकेट मिले हैं। जिससे लोग जहर खाकर जान देनी की बात कर रहे हैं । क्षेत्रीय लोगों ने इसकी सूचना डायल 100 पर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।