Breaking News

रेलवे ट्रैक के किनारे बच्ची की लावारिस लाश मिलने से मचा हड़कंप

कानपुर 31 अक्टूबर 2017 (विशाल तिवारी). आज सुबह कल्यानपुर थाना क्षेत्र के वीरेंद्र स्वरूप स्कूल के सामने रेलवे ट्रैक पर बच्ची की लावारिस लाश मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना क्षेत्र में फैलते ही क्षेत्रीय लोगों का घटना स्थल पर जमावड़ा लग गया। इसी बीच 100 नंबर पर सूचना मिलते ही कल्यानपुर थाना प्रभारी ने फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुँच कर पंचनामा भरने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


जानकारी के अनुसार आज सुबह करीबन 11 बजे एक बच्ची की लावारिस लाश मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। बच्ची की उम्र लगभग 5 वर्ष आंकी जा रही है। बच्ची के हाथ पर वीगो लगा हुआ था. बच्ची ने ऑरेंज कलर टीशर्ट और नीले कलर की पैंट पहन रखी थी। बच्ची का चेहरा पूरी तरह से जला होने के कारण शिनाख्त नहीं हो सकी है. क्षेत्रीय लोगों के अनुसार  प्रथम दृष्टया यह ज्ञात होता है कि बच्ची की लाश को किसी नजदीकी अस्पताल के द्वारा यहाँ लाकर डाला गया है. कल्यानपुर थाना प्रभारी ने खुलासा टीवी को बताया की मामले की जाँच कर कार्यवाही की जा रही है।