Breaking News

प्रेसिडेन्‍ट होटल में सम्‍पन्‍न हुआ ‘डांस कानपुर डांस’ प्रतियोगिता का सेमी फिनाले

कानपुर 30 अक्‍टूबर 2017 (सूरज वर्मा). रजत श्री फाउन्‍डेशन के तत्‍वाधान में करायी जा रही ‘डांस कानपुर डांस’ हुनर ही विनर प्रतियोगिता का सेमी फिनाले आज प्रेसिडेन्‍ट होटल फजलगंज में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में  कलाकारों ने बेहतरीन डान्‍स करके सबका दिल जीत लिया। प्रतियोगिता का ग्राण्‍ड फिनाले 04 नवम्‍बर 2017 को होना है। 


प्री फिनाले से चुन कर आये 259 प्रतिभागियों ने आज की प्रतियोगिता मेें भाग लिया। ग्राण्‍ड फिनाले में सोलो डान्‍स के लिये 20, ड्यूट के लिये 5 और ग्रुप के लिये 5 प्रतिभागियों का चयन किया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिये सुप्रसिद्ध कोरियोग्राफर महागुरू कृष्‍णा सिंह, प्रकाश शुक्‍ला, सौम्‍या गुप्‍ता, दिवाकर पाठक, विपिन निगम एवं पूजा यादव ने आज के कार्यक्रम में जज के रूप में अहम भूमिका निभायी।