बुढवा मंगल पर UCHR संस्था लगायेगी पनकी में सहायता शिविर
कानपुर 04 सितम्बर 2017. बुढवा मंगल के अवसर पर कल दिनांक 05 सितम्बर 2017 को यूनाइटेड काउन्सिल ऑफ हयूमन राइट्स एवं आल इण्डियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा) द्वारा पनकी हनुमान मंदिर परिसर में पनकी पुलिस चौकी के सामने ‘खोया-पाया सहायता केन्द्र’ संचालित किया जायेगा।
इस बारे में बताते हुये संस्था के कोर कमेटी सदस्य गोपाल गुप्ता और अमित राजपूत ने कहा कि सभी से अनुरोध है कि इस सूचना को यथा सम्भव सोशल मीडिया द्वारा अग्रसारित करने की कृपा करें। जिससे आम जनता को होने वाली असुविधा को कम किया जा सके।