Breaking News

अल्हागंज - पानी की कमी बनी बच्चियों की मौत का कारण

अल्हागंज 04 सितम्बर 2017. क्षेत्र के गांव कोयला ज्ञानपुर में शनिवार को हुई दो बच्चियों की मौत का कारण उनके शरीर में पानी की कमी बताई जा रही है। जबकि तीसरा बच्चा अभी भी जिला अस्पताल में भर्ती है। जिसका उपचार चल रहा है। गांव मे पिछले दो दिनों से डिप्टी सीएमओ लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों को जुखाम खाँसी आँखों में खुजली हल्के बुखार की दवाईयाँ ग्रामीणों को वितरित की जा रही है। गांव में फागिंग भी कराई जा रही है।


बताते है कि गांव का निवासी लवलैश दिल्ली में नौकरी करता है। उसकी अनुपस्थिति में उसकी  की दो पुत्रियों को डायरिया हो गई थी। जिसका इलाज झोलाछाप डाक्टरों के यहां होता रहा। बच्चियों की माँ को शक था कि दोनों को टोना दिए गए हैं। उसकी भी झाडफूंक होती रही इसी अंधविश्वास के चलते दोनों का सटीक इलाज नहीं हो पाया। जिसके परिणामस्वरूप शनिवार की सुवह शिवानी सात वर्ष तथा रोशनी पाँच वर्ष की शाम को मौत हो गई। जबकि लवलैश का तीसरा पुत्र सर्वेश का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। डिप्टी सीएमओ लक्ष्मण सिंह बताते है कि गांव मे स्थिति सामान्य है। साथ ही टीकाकरण के साथ ही हेल्थ एजूकेशन भी ग्रामीणों को दी जा रही है।