Breaking News

शिक्षामित्रों ने निकाली मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अर्थी

मैनपुरी 08 सितम्‍बर 2017 (राम जी लाल). कैबिनेट की बैठक में शिक्षा मित्रों का मानदेय 10 हजार करने पर शिक्षा मित्र भड़क गये हैं, दस हजार मानदेय उनको स्वीकार नहीं है। गुस्साये समायोजित शिक्षा मित्रों ने सडकों पर उतर कर पूरे जिले में धरना प्रदर्शन किया। आज शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अर्थी निकाल कर उसे आग के हवाले कर दिया। 


शिक्षा मित्रों की यूनियन के अध्यक्ष का कहना कि वार्ता होने के बाद मिले आश्‍वासन पर लोगों को विश्‍वास हो गया था कि सरकार हमारी बातों पर अमल कर रही है लेकिन सरकार ने हमारे साथ धोखा कर के 10  हजार का प्रस्ताव बैठक में पास कर दिया और हम लोगों के साथ छल किया। हम लोग दस हजार मानदेय कतई स्वीकार नहीं करेंगे। शिक्षा मित्रों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार हमारी मांगों को अतिशीघ्र नहीं मानती है तो वह सडकों पर उतर कर कुछ भी करने को मजबूर होंगे उसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।