Breaking News

कानपुर - जूनियर यूपी ताइक्वांडो प्रतियोगिता सम्‍पन्‍न, कानपुर को मिले 11 पदक

कानपुर 28 सितम्बर 2017 (महेश प्रताप सिंह). 35वीं बालक एवं बालिका सब जूनियर/जूनियर यूपी ताइक्वांडो प्रतियोगिता बुद्धवार को देवरिया के स्व0 रविन्द्र किशोर स्पोर्ट्स स्टेडियम में सम्पन्न हुई। जिसमें कानपुर नगर के प्रतियोगियों ने बालक वर्ग में 2 स्वर्ण पदक समेत 11 पदक प्राप्‍त किये.



बालक वर्ग में कानपुर नगर के सुक्रान्त पाल व विशाल कश्यप ने स्वर्ण पदक व बालिका वर्ग में अनन्या गौर व मानसी शुक्ला ने रजत पदक एवं बालक वर्ग में प्रशांत पाल ने रजत पदक तथा उदय प्रताप सिंह व शिवम ने कांस्य पदक और हरमनजीत कौर व सताक्षी मिश्रा, निधि वर्मा, दिव्या ने बालिका वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया है। पदक विजेताओं व उनके प्रशिक्षक इस्माइल हसन व सुरभि यादव को संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अविनाश चन्द्र द्विवेदी ने शुभकामनायें दी। इस मौके पर रजनीश कनौजिया, जितिन शुक्ला, अमित श्रीवास्तव, शैलेंद्र खरे, इरा व मनीषा ने हर्ष व्यक्त किया।