Breaking News

कानपुर - पनकी पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो को गिरफ्तार किया

कानपुर 16 सितम्बर 2017 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र के ई ब्लाक में अवैध रूप से चल रही देसी शराब फैक्ट्री का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया है। यह जानकारी आज सीओ कल्याणपुर रजनीश वर्मा ने पनकी थाने में हुई एक प्रेस वार्ता में दी।

सीओ कल्याणपुर रजनीश वर्मा ने खुलासा टीवी को बताया कि बीते कई दिनों से पनकी के ई ब्लाक में अवैध देशी शराब फैक्ट्री के चलने की सूचना मिल रही थी। इसी के चलते शुक्रवार रात्रि में थानाध्यक्ष पनकी व उनकी टीम ने पनकी 365 ई ब्लाक में अवैध रूप से चल रही देसी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया। लेकिन पांच लोग मौका पाकर भाग निकले। पकड़े गये अभियुक्तों ने अपना नाम गोपाल शंकर अवस्थी (52) एवं शिवम अवस्थी (25) निवासी 365 ई ब्लाक थाना पनकी बताया है। पुलिस को मौके से 16 हजार लीटर देशी शराब, तीन ड्रम अल्कोहल, तीन बोरों में रैपर हैलोग्राम, दो बोरे प्लास्टिक की बोतलें, पैकिंग मशीन, दो नीले ड्रमों में बोतल के ढक्कन आदि बरामद हुआ है। सीओ कल्याणपुर ने बताया कि जल्द ही बाकी लोगों की गिरफ्तारी भी की जायेगी।