सदर बाजार क्षेत्र के चिनौर में हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा
शाहजहांपुर 23 सितम्बर 2017. सदर बाजार थाना क्षेत्र के चिनौर में बीते माह की 15 अगस्त को अमनदीप के घर में घूसकर मारपीट कर लाखों की नगदी व जेवर लूट ले गए थे। सिटी क्षेत्र में हुई लूट की वारदात से पुलिस अधीक्षक ने चोरी का करने के लिए एसपी सिटी के नेतृत्व में टीम बनाई थी। बीती रात सदर बाजार पुलिस ने चिनौर से मुठभेड़ के उपरांत चार बदमाशों को लूटे गए माल सहित धर दबोचा। बदमाशों के पास लूट में प्रयुक्त बाइक व नाजायज असलहा बरामद हुए हैं।
पकड़े गए अभियुक्त विजयवीर, नासिर ग्राम दौलतपुर तथा शानू ग्राम काजीपुर, शमशुल बबरा सभी थाना सिंधौली के निवासी है। अजयपाल, नरदीप निवासी ग्राम दौलतपुर सिंधौली अभी फरार हैं। पकड़े गए अभियुक्तों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उनका साथी अजय पाल चिनौर में घरों में मिस्त्री का काम करता है। शातिर लुटेरे नरदीप व अजयपाल के साथ मिलकर अमरदीप के घर सभी ने मिलकर 15 अगस्त की रात श्रीकृष्ण जन्मष्ठमी वाले दिन चोरी की योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया। साथ ही चोरों ने पुलिस से कबूला है कि उन्होंने निगोही, सदर बाजार आदि क्षेत्रों के साथ शाहाबाद, हरदोई आदि पड़ोसी जिलों में भी लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। पकड़े गए अभियुक्तों पर दर्जनों लूट व चोरी आदि के मुकदमे पंजीकृत हैं। पकड़ने वाली पुलिस टीम में क्रांतिवीर सिंह क्राइम ब्रांच, उपनिरीक्षक आसिफ अली क्राइम ब्रांच, जय प्रकाश सिंह उपनिरीक्षक सदर बाजार, सिपाही मोहित कुमार, अमर जीत, अब्दुल कादिर, सचिन कुमार, जयप्रकाश, विजय प्रताप सभी क्राइम ब्रांच तथा धर्मेंद्र विश्नोई, नवीन कुमार थाना सदर बाजार शामिल रहे।