कानपुर - रेव मोती में लगी भीषण आग, हजारों का हुआ नुकसान
कानपुर 2 सितम्बर 2017 (महेश प्रताप सिंह). शनिवार को काकादेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत तड़के सुबह एक मॉल में भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते आग पूरे मॉल में फैल गई। आग इतनी भीषण थी कि थोड़ी ही देर में मॉल को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे मॉल में रखा सारा सामन जलकर खाक हो गया। आग की सूचना पर दमकल विभाग की एक दर्जन गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
काकादेव स्थित रेव मोती मॉल के फस्ट फ्लोर पर तड़के सुबह आग लग गई। मौके पर मौजूद लोग आग बुझाने की जुगत में जुट गये । जिसके बाद मॉल कर्मचारी बाहर आकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पर आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई। और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि आग लगने के सही कारणों का अब तक पता नही चल सका है। वहीं माल के कर्मचारियों के मुताबिक आग शार्ट सर्किट से लगी है। फिलहाल लोगों की माने तो बिग बाज़ार में मौजूद हजारों का सामान आग की चपेट में आकर खाक हो गया है। बिग बाजार स्टोर मैनेजर विजेता श्रीवास्तव ने कहा कि सुबह आग लग गई थी। हमे कर्मचारियों ने घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंच कर देखा आग लगी हुई थी, आग से लगभग 50 हजार का नुकसान हुआ है।