बम की झूठी सूचना से विजय नगर में मची अफरातफरी
कानपुर 21 सितम्बर 2017 (सूरज वर्मा एवं विशाल तिवारी) . काकादेव थाना पुलिस को आज सुबह करीब 10:30 बजे सूचना मिली कि विजय नगर गल्ला मंडी पर दो लावारिस बैग पड़े हुए हैं जिनमें बम हो सकता है। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज शास्त्री नगर मुनेंद्र पाल सिंह मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे और बम निरोधक दस्ते को सूचना दी गई।
बम निरोधक दस्ते को आने में देरी होते देख शास्त्रीनगर चौकी इंचार्ज ने अपनी पुलिस टीम को जाँच करने के आदेश दिये। जिस पर सिपाही मुकेश कुमार सिंह ने अपार बहादुरी से बैग को खोला तो यह पाया कि बैग में बम नहीं बल्कि जरूरी कागजात मिले। जिसके बाद पुलिस आवश्यक कार्यवाही कर रही है।