Breaking News

लकी ड्रॉ का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरफ्तार

कानपुर 14 सितम्‍बर 2017 (विशाल तिवारी). हैल्लो सर, हैल्लो मैम आप का इनामी लकी ड्रॉ  निकला है जिसके लिए हमें आपके एटीएम पिन की जरूरत पड़ेगी और पिन देते ही आपके खाते में पैसा आ जायेगा और आप बन जायेंगे लखपति। ऐसी ही फ़ोन कॉल्स कर के लाखों रुपये की टप्पेबाजी करने वाले 2 लोगों को कल्यानपुर पुलिस
 
जानकारी के अनुसार टप्पेबाजी की ऐसी ही फ़ोन कॉल्स कर के लाखों रुपये की ठगी करने वाले 2 लोगों को कल्यानपुर पुलिस ने बीती रात केडीएमए स्कूल के पास से रात के 2 बजकर 30 मिनट पर धर दबोचा, जिन्होंने अपना नाम प्रदीप चौहान पुत्र स्व: अभिमन्यु चौहान निवासी राम नगर मड़ियाहूं जनपद जौनपुर व दूसरा अभियुक्त राम बहादुर सिंह पुत्र जयकरन सिंह निवासी ग्राम खेरी अड्डा थाना सचेंडी कानपुर नगर बताया। इनके पास से पुलिस को 1 लाख ₹ 40000 बरामद हुए। 
 
इन लोगों ने बताया कि ये पैसे हम दोनों लोग फोन से लोगों को इनामी राशि‍ व लकी ड्रॉ पाने का झांसा देकर विश्‍वास दिलाकर अपने व अपने परिचितों के खाते में डलवाकर बाद में पैसे निकाल कर आपस में बाँट लेते हैं। और इस तरह हमने धोखा धड़ी कर कर लगभग 10 से 15 लाख रुपए के बीच पिछले 2 साल में लोगों से जमा करवाये थे। जिसमें सारे पैसे खर्च हो गये अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामद रुपयों के आधार पर कल्यानपुर पुलिस ने मु०अ०सं० 1011/17 धारा 406/419/420/411 पंजीकृत किया गया है। कल्यानपुर थाना प्रभारी वीरेंद्र प्रताप सिंह ने खुलासा टीवी को बताया की पकड़े गये अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।