Breaking News

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने युवक को दौडा कर पीटा, देखिये वीडियो

कानपुर 08 अगस्‍त 2017 (अमित राजपूत). कानपुर के विजय नगर चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान चाभी निकालने का विरोध करने पर पुलिस वालों ने एक युवक को दौडा कर पीटा और गाली गलौज भी की। इस घटना का वीडियो वहां से गुजर रहे हमारे संवाददाता ने अपने मोबाइल पर शूट कर लिया। घटना का स्‍पष्‍ट वीडियो होने के बावजूद सीओ यातायात रणविजय सिंह ने किसी भी प्रकार की मारपीट से इन्‍कार किया है।


जानकारी के अनुसार एक युवक अपनी पत्‍नी और 5 साल के बच्‍चे के साथ अपनी बुलेट मोटर साइकल से बर्रा की तरफ से विजय नगर आ रहा था। विजय नगर चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे यातायात पुलिस के दरोगा, सिपाहियों एवं होमगार्ड ने युवक को रूकने का इशारा किया। युवक की मोटरसाइकि‍ल जरा सा आगे बढ गयी तो होमगार्ड ने उसकी चाभी जबरन खींच कर निकाल ली। इसका विरोध करने पर होमगार्ड और सिपाहियों ने पत्‍नी और बच्‍चे के सामने युवक को बुरी तरह से दौडा कर पीटा और जम कर गालियों से नवाजा। बीचबचाव कराने में महिला की सोने की चेन टूट गयी और कपडे भी बिखर गये। इस बारे में पूछने पर सीओ यातायात रणविजय सिंह ने किसी भी प्रकार की मारपीट से इन्‍कार किया और युवक पर रेड लाइट जम्‍प करने का आरोप लगाया।