Breaking News

लखनऊ केजीएमयू में तीमारदारों को मिलेगा निःशुल्क भोजन

लखनऊ 24 अगस्‍त 2017. केजीएमयू में अब गरीब तीमारदारों को हरिओम सेवा केंद्र निःशुल्क भोजन देगा। गुरुवार को हरिओम सेवा केंद्र की इस निःशुल्क भोजन व्‍यवस्था योजना का उद्घाटन वित्त मंत्री श्री राजेश अग्रवाल के साथ कैबि‍नेट मंत्री श्री आशुतोष टंडन ने किया। उन्‍होंने अपने हाथों से गरीब तीमारदारों को भोजन वितरित कर योजना का शुभारम्‍भ किया।


हरिओम सेवा केंद्र की इस निःशुल्क भोजन व्‍यवस्था से दूर दराज़ गांव से आये हुए गरीब तीमारदारों को बड़ी राहत मिलेगी, अभी तक गरीब मरीज़ों को अस्पताल प्रशासन की ओर से निःशुल्क भोजन देने की व्‍यवस्था थी। जिससे की मरीज़ को तो राहत मिल जाती थी परन्तु बहुत से ऐसे गरीब तीमारदार थे जो दूर दराज़ गांव से आते थे जिनका न तो इस अनजान शहर में कोई रिश्ते नातेदार था जो इनको घर से खाना ला कर दे, और न ही इनके पास इतना पैसा होता था की बाहर से भोजन कर सकें। ऐसे में इन ग़रीब तीमारदारों के सामने बड़ी विकट समस्या ये होती थी की वो अपना पेट भरे या अपने मरीज़ का इलाज करायें। ऐसे में इस संस्था ने गरीब तीमारदारों की इस समस्या को दूर करने के लिए निःशुल्क भोजन वयवस्था शुरू की है। तीमारदारों को अपने वार्ड की स्टाफ नर्स से भोजन के लिये बताना होगा। वो इस बात की जाँच करेगी की तीमारदार इस योजना का पात्र है या नहीं, जाँच करने के बाद यदि वो तीमारदार पात्र है तो स्टाफ के द्वारा उसको एक कूपन ज़ारी किया जायेगा। जिस पर एक कूपन पर एक तिमारदार एक बार ही निःशुल्क भोजन कर सकेगा।






(ए.एस खान के साथ वहाबउद्दीन सिद्दीकी खुलासा टी वी लखनऊ)