Breaking News

परिवहन विभाग की मिलीभगत से चल रहे ओवरलोडिंग वाहन

शाहजहांपुर 21 अगस्‍त 2017. प्रदेश की योगी सरकार ओवरलोडिंग व डग्गामार वाहनों के खिलाफ सख्ती अपनाये हुए है। वहीं स्‍थानीय परिवहन विभाग के अधिकारी अपने निजी स्वार्थ के लिए प्रदेश सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है। जनपद में ओवरलोड वाहन धड़ल्ले से रफ्तार भरते देखे जा सकते हैं। 


परिवहन विभाग के अधिकारि‍यों को अपने निजी स्वार्थ के आगे ओवरलोड़ वाहन दिखते ही नही है। सूत्रों की माने तो एआरटीओ बरेली मोड़ पर देर रात गैर जनपदों से आये ओवर लोड वाहनों की चैकिंग के नाम पर  उनसे अवैध वसूली करते देखे जा सकते हैं। सूत्रों की माने तो परिवहन विभाग के अधिकारि‍यों की मिलीभगत से शहर के जाने माने ट्रैवल्स की डबल डेकर बसें डग्गामार के तौर पर चलाई जा रही हैं। इसके साथ ही शहर के कई ट्रांसपोर्टरों के वाहन ओवरलोड चल रहे हैं। रोजा रेलवे रैक से संजय ट्रांसपोर्ट के ट्रक खाद को ओवरलोड़ भरकर फर्राटे भर रहे हैं। इसके साथ ही रोजा रैक से कोयला से भरे डम्पर भी ओवरलोड़ दौड़ रहे हैं। जिनकी वजह से शहर में कई बड़े हादसे भी हो चुके हैं, लेकिन परिवहन विभाग जेबें गरम होने के कारण कारवाई करने से कतराता है।