भाजपा के काले चिट्ठे जनता के सामने बेनकाब करेंगे समाजवादी लोग : दिनेश सिंह
शाहजहांपुर 09 अगस्त 2017. सपा के प्रदेशीय आहवान पर बुधवार को क्रान्ति दिवस के अवसर पर गांधी भवन टाउनहाल मेंं ''देश बचाओ-देश बनाओ'' जनसभा का सफल आयोजन सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा के प्रदेश सचिव एवं शाहजहॉपुर के प्रभारी दिनेश कुमार सिंह का पार्टी के वरिष्ठ नेताओ एवं पदाधिकारियों ने 21 किलो फूलों की माला एवं पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
कार्यक्रम में हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी व वरिष्ठ नेता पहुॅचे। कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्तागणों में काफी जोश था। शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से कार्यकर्ता देश बचाओ-देश बनाओ एवं अखिलेश यादव जिन्दाबाद, समाजवादी पार्टी जिन्दाबाद के नारे लगाते हुये कार्यक्रम स्थल पर पहॅुचे। इस मौके पर प्रभारी दिनेश सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर शाहजहॉपुर में हुये सफल एवं ऐतिहासिक कार्यक्रम देश बनाओ-देश बचाओं के लिये सभी कार्यकर्ताओं संगठन एवं पार्टी नेताओं को धन्यवाद और बधाई दी। उन्होंने कहा कि समाजवादी लोगो की पहचान संघर्ष से होती है और आज 9 अगस्त क्रान्ति दिवस के दिन इस कार्यक्रम से भाजपा सरकार की जुल्म, ज्यादतियों के खिलाफ संघर्ष की शुरूआत हुई है। हम सभी समाजवादी एक जुट होकर भाजपा सरकार के काले चिठ्ठे को जनता के सामने बेनकाब करेगें।
इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने कहा कि आज 09 अगस्त क्रान्ति दिवस पर राष्ट्र पिता महात्मा गॉधी जी ने अग्रेजो के खिलाफ भारत छोड़ो आन्दोलन की शुरूआत की थी और आज के दिन शाहजहॉपुर के लिये ऐतिहासिक दिन है। कि काकोरी कांड में शाहजहॉपुर के तीन वीर नौजावानों (पंडित राम प्रसाद बिसमिल, ठाकुर रोशन सिंह, अशफाक उल्ला खां) ने देश की आजादी के लिये काकोरी कांड का अन्जाम दिया था। शहीदों को नमन करते हुये तनवीर खां ने कहा कि भाजपा सरकार में बदले की भावना से समाजवादियों पर लिखे हुये फर्जी मुकदमें में यदि 15 अगस्त तक वापस नहीं लिये गये तो सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से अनुमति लेकर जिला समाजवादी पार्टी रणनीति बनाकर सरकार, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के खिलाफ बड़ा आन्दोलन करेगी। इस मौके पर पूर्व मंत्री राममूर्ती सिंह वर्मा ने कहा कि भाजपा के नेताओं के इशारों पर राशन कोटेदारों के खिलाफ 3/7 के मुकदमें लिखकर उन्हे जेल भेजा जा रहा है। इन मुददों को न्याय दिलाने के लिये समाजवादी लोग हमेशा संघर्ष करेगें और बेगुनाह लोगों को इंसाफ दिलायेगेंं।
कार्यक्रम में एम.एल.सी. अमित यादव, शकुन्तला देवी, प्रदीप पाण्डेय, रणंजय सिंह यादव, अनवर अली, सै. रिजवान अहमद, मुनीश सिंह परिहार, कपिल वर्मा, पंकज वर्मा, डा. नवनीत यादव, अजय पाल सिंह, ओम गुप्ता, हिमांशु बाजपेई, विनय अग्रवाल, राजेन्द्र यादव आदि लोगों ने अपने विचार रखे। इस मौके पर के.पी. सिंह यादव, गोपाल अग्निहोत्री, अजफर अली खां, मो. नसीम खां, जीशान खॉ, हफीज अहमद अंसारी, बृजेन्द्र यादव, बृज बहादुर कश्यप, रामवीर सिंह सोमवंशी, नीरज मिश्रा, श्याम जी शुक्ला, अजीज अहमद खां, विक्रान्त चौधरी, स.जगजीत सिंह टान्डे, रईस मियां, संजय गुप्ता, आकाश चन्द्र, इदरीस खां, फिरोज यादव, जितेन्द्र यादव, मो. असलम अंसारी, संजीव वर्मा, स्तुति गुप्ता, सिददीक, अति उल्ला सिददीकी, चन्द्रभान सिंह, पिन्टू तिवारी, रोहित बहल आदि लोग मौजूद रहे।