रायगढ़ में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने ज़ब्त किये पचास लाख
रायपुर 15 अगस्त 2017 (रवि अग्रवाल). स्वतंत्रता दिवस तथा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के परिप्रेक्ष में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के आदेशानुसार जिले के समस्त थानों में लगातार संदिग्ध सजयाबों तथा वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में एक चार पहिया वाहन में पचास लाख रुपये नगद रकम पाई गई।
जानकारी के अनुसार खरसिया क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक धर्मानंद शुक्ला को एक स्विफ्ट कार क्रमांक CG 13 UA 8947 जो सक्ति जिला जांजगीर-चाम्पा की ओर से आती दिखाई दी। चेकिंग प्वाइंट पर कार को रोककर जांच करने पर उक्त चार पहिया वाहन में पचास लाख रुपये नगद रकम पाई गई।
जानकारी के अनुसार खरसिया क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक धर्मानंद शुक्ला को एक स्विफ्ट कार क्रमांक CG 13 UA 8947 जो सक्ति जिला जांजगीर-चाम्पा की ओर से आती दिखाई दी। चेकिंग प्वाइंट पर कार को रोककर जांच करने पर उक्त चार पहिया वाहन में पचास लाख रुपये नगद रकम पाई गई।
वाहन में सवार व्यक्ति ने अपना नाम घनश्याम पिता रामधन अग्रवाल, आयु 58 वर्ष, निवासी लाल टंकी चौक, जिला रायगढ़ निवासी तथा चंद्र मेडिकल स्टोर का संचालक बताया, पुलिस द्वारा नगद रकम बाबत पूछताछ पर उक्त रकम को जिला कोरबा से किसी व्यापारी से लेकर आना बताया गया परंतु कितनी राशि किस किस से लेकर आ रहा, बताने में विफल रहा।वहीं बार बार इधर उधर के उत्तर देने तथा संतुष्टिप्रद जवाब न दे पाने के कारण पुलिस द्वारा इस्त. क्र. 1/17 धारा 102 जाप्ता फौजदारी कायम कर तस्दीक बाद अग्रिम कार्यवाही की गई।