Breaking News

शिक्षा मित्रों ने भाजपा विधायक को बंधक बनाया

शाहजहांपुर 29 जुलाई 2017. समायोजन रद्द किये जाने के विरोध में शुक्रवार को शिक्षा मित्रों ने ददरौल से भाजपा विधायक मानवेंद्र सिंह का घेराव किया। विधायक मानवेंद्र सिंह को शिक्षा मित्रों ने बंधक बना लिया और धूप में बैठा कर प्रदर्शन किया। शिक्षा मित्रों ने विधायक को लगभग आधे घण्टे तक बंधक बनाए रखा।


जानकारी के अनुसार आज दोपहर लगभग 12 बजे दर्जनों शिक्षा मित्र भाजपा विधायक के डाक बंगला स्थित आवास पर पहुंचे और सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए उनके आवास में दाखिल हो गए। जन समस्याएं सुन रहे विधायक मानवेंद्र सिंह को शिक्षा मित्रों ने बंधक बनाकर धूप में बैठाकर प्रदर्शन किया। शिक्षा मित्रों ने विधायक को लगभग आधा घण्टा तक बंधक बनाए रखा। विधायक ने उनकी बात सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया, तब शिक्षा मित्रों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन विधायक को सौंपकर उनको बंधन मुक्त किया। इस दौरान उनके आवास पर अफरातफरी का माहौल बन गया। प्रदर्शन में भारी संख्‍या में शिक्षा मित्र मौजूद रहे।