Breaking News

कानपुर - रिफ्रेश मैट्रेस ने कराया उपहार वितरण समारोह

कानपुर 18 जून 2017. रिफ्रेश मैट्रेस की तरफ से रविवार को जेड स्क्वायर मॉल में उपहार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मॉल में आए बच्चों को एवं उनके माता-पिता को सोने का तरीका व अच्छी नींद आने के फायदे स्लीप एक्सपर्ट के द्वारा बताये गये।


रिफ्रेश मैट्रेस कम्‍पनी भारत में पीठ दर्द संबंधी तकलीफ को हार्ड एंड सॉफ्ट सभी तरह के गद्दे के द्वारा दूर करने के तरीके लेकर आई है। कार्यक्रम में रिफ्रेश मैट्रेस के मार्केटिंग हेड शिलादित्य सान्याल, हरिकिशन जायसवाल, अमित खंडेलवाल, अशोक खंडेलवाल आदि लोग उपस्थित रहे।