कानपुर - पनकी में स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत निशुल्क बांटे गये डस्टबिन
कानपुर 03 जून 2017 (महेश प्रताप सिंह). स्वच्छता जागरूकता अभियान का शुभारंभ करते हुये वार्ड 64 स्वराज्य नगर पनकी के पार्षद विनय अग्रवाल ने आज यहां कहा कि कूड़े को व्यवस्थित ढंग से हरे व नीले रंग के डस्टबिन में एकत्र करें और गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग डस्टबिन में रक्खें।
पायलट प्रोजेक्ट के रूप में घर घर से अलग-अलग कूड़ा उठाने की योजना नगर निगम द्वारा अनुबन्धित जेटीएन के कर्मिकों के सहयोग से प्रारम्भ की गयी है। पार्षद विनय अग्रवाल द्वारा स्वयं कई नागरिकों को कूड़ा उठाने के लिये नि:शुल्क डस्टबिन बांटे गये। डस्टबिन आर्थिक रूप से कमजोर एवं मलिन बस्तियों के निवासियों को भी वितरित किये गये। साथ ही क्षेत्रीय दुकानदारों को एवं यूजर चार्ज देने वालों को घर घर जाकर डस्टबिन निशुल्क बांटे गये।
इस मौके पर काशी शंकर अवस्थी, एस.एन चटर्जी, एस.एन लाल, पेंशन समाज अध्यक्ष दीन यादव, पुष्पेन्द्र जायसवाल, विनोद शर्मा, शंभू सिंह, बी.बी शर्मा, सचिन तिवारी, सूरज यादव, जगदीश, पुनेन्द्र शुक्ला, सुभाष पासवान, गीता श्रीवास्तव, श्रद्धा, मुन्नी देवी, रेश्मा देवी, के.डी जोशी, लालू त्रिपाठी, रवीन्द्र भरतिया, अंकित मिश्रा, संजय सिंह, के.के तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।
इस मौके पर काशी शंकर अवस्थी, एस.एन चटर्जी, एस.एन लाल, पेंशन समाज अध्यक्ष दीन यादव, पुष्पेन्द्र जायसवाल, विनोद शर्मा, शंभू सिंह, बी.बी शर्मा, सचिन तिवारी, सूरज यादव, जगदीश, पुनेन्द्र शुक्ला, सुभाष पासवान, गीता श्रीवास्तव, श्रद्धा, मुन्नी देवी, रेश्मा देवी, के.डी जोशी, लालू त्रिपाठी, रवीन्द्र भरतिया, अंकित मिश्रा, संजय सिंह, के.के तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।