Breaking News

शाहजहांपुर - सीओ के आदेश पर भी नहीं दर्ज हुई चोरी की रिपोर्ट

अल्हागंज 28 जून 2017. उत्‍तर प्रदेश के पुलिस विभाग में दरोगा सबसे बडा अधिकारी होता है। इसका प्रत्‍यक्ष उदाहरण तब देखने को मिला जब सीओ जलालाबाद के आदेश पर भी  स्थानीय थाने के दरोगा ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। बताते चलें कि भुक्तभोगी अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए डीएम तथा एसपी से भी  गुहार लगा चुका है।


जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड ब्रह्मनान निवासी नरेन्द्र कुमार मिश्र के पुत्र के दोस्त संदीप निवासी मंझा पूर्वी  उनके साथ लखनऊ निवासी दामाद के यहां गये थे। वहाँ संदीप ने उनके बैग से अल्हागंज के मकान की चाबी निकाल ली थी। बाद में उनके दामाद की बाईक भी  माँग कर गायब हो गया। और रविवार को संदीप ने उनके मकान का ताला चाबी से खोलकर वहाँ रख्खा LED टीवी तथा बाक्स और 22 हजार की नकदी चोरी कर रफ़ूचक्कर हो गया। नरेन्द्र के मुताबिक उन्होंने  घर में हुई चोरी की तहरीर स्थानीय पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट न दर्ज कर उनको भगा दिया। चोरी की घटना की शिकायत डीएम के टेलीफोन सेल पर की तथा सीओ जलालाबाद को भी  इसकी जानकारी दी। सीओ ने भी  थाने के कोतवाल एस.पी त्यागी को तत्काल रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश भी  दिये। लेकिन उन्होंने सीओ के आदेश की अवहेलना करते हुऐ अभी तक उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।