Breaking News

स्वच्छता अभियान चला चेयरमैन ने अवैध कब्जेदारों को दी चेतावनी

अल्हागंज 25 मई 2017. बीते शनिवार को नगर के वार्ड प्रथम तथा द्वितीय बगिया में नगर पंचायत के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें नाले व नालियों को पूर्ण रुप से साफ करा के सिल्ट भी  निकलवायी गई।  चेयरमैन चन्द्रेश गुप्ता ने नाले पर अवैध कब्ज़ा करने वाले तथा नाली में कच्चा मल बहाने वालों को कडी चेतावनी दी।


नगर पंचायत चेयरमैन चन्द्रेश गुप्ता ने सफाई कर्मचारियों के साथ वार्ड बगिया प्रथम तथा द्वितीय में सफाई अभियान की शुरूआत की। थाना गेट के सामने गंज मार्ग पर नाले पर पक्का चबूतरा बनाकर गन्दे पानी का बहाव सड़क की ओर करने वाले गुड्डू तथा इसी वार्ड  में अपने मकान के बंद पड़े टैंक का कच्चा मल नालियों में बहाने वाले अबरार  के विरुद्ध नोटिस जारी करने का आदेश पंचायत कर्मी  को दिया। चेयरमैन का कहना था कि नाले तथा नालियों पर अवैध कब्ज़ा करने वाले पूरे वार्ड के वाशिदों के लिए सरदर्द बने हुऐ हैं। इस प्रकार के अवैध कब्जों को स्वीकार नहीं किया जा सकता। स्वच्छता अभियान की सफलता प्रत्येक नागरिक के सहयोग पर निर्भर है। उन्होनें वहाँ के लोगों से उनकी प्रकाश, सफाई आदि समस्याओं के बारे मे भी जानकारी ली तथा खराब पडी स्ट्रीट लाईटों को बदलने के लिए कर्मचारियों को निर्देश दिए।