Breaking News

कानपुर - पनकी नहर में कूदी महिला की मिली लाश

कानपुर 25 मई 2017 (महेश प्रताप सिंह).  मंगलवार की शाम पनकी नहर में कूदी हुयी महिला की लाश 24 मई की सुबह गोताखोरों की मदद से बरामद की गयी। लाश वहीं पास में झाड़ियों में फंसी थी। अर्मापुर एसओ आशीष कुमार मिश्रा ने लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।


प्राप्‍त जानकारी के अनुसार मछरिया निवासी महिला जेबा खान (20) पत्नी सलमान खान कल अपने मामा के यहां रतनपुर आई थी। राहगीरों के अनुसार कल शाम वो लगभग 3:00 बजे पनकी नहर पर आयी और देखते-देखते उसने पनकी नहर में छलांग लगा दी। राहगीरों ने इसकी सूचना डायल 100 पर दी। सूचना पर पनकी, कल्याणपुर और अर्मापुर थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गयी । पुलिस ने गोताखोरों की मदद से देर रात तक महिला की खोज बीन की, लेकिन उसकी लाश नहीं मिली। सुबह 8:00 बजे उसकी लाश पनकी नहर से बरामद हुयी। पुलिस ने लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अर्मापुर एसओ आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि महिला की शिनाख्त हो गयी है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।