Breaking News

कानपुर अभिभावक एसोसिएशन ने स्कूलों की मनचाही फीस वृद्धि के खिलाफ DIOS को दिया ज्ञापन


कानपुर 19 अप्रैल 2017 (आदर्श शुक्ला). कानपुर अभिभावक एसोसिएशन ने स्कूलों की मनचाही फीस वृद्धि के खिलाफ आज जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा तथा अभिभावकों की शिकायतें सुनी। अभिभावकों द्वारा निजी एवं प्राइवेट स्कूलों द्वारा की जा रही मनमानी के सम्‍बन्‍ध में विभिन्न शिकायतें दर्ज कराई गई। 


जानकारी के अनुसार प्राइवेट स्कूलों द्वारा हर साल 25 से 30 प्रतिशत फीस वृद्धि एवं स्मार्ट क्लासेज, डेवलपमेंट चार्ज एवं कंप्यूटर क्लासेस के नाम पर हर साल अघोषित फीस वृद्धि की शिकायत प्रमुख रुप से आई। स्कूलों द्वारा निर्धारित दुकानों से ही कॉपी किताबें लेने को अभिभावकों को मजबूर किया जा रहा है। यहां तक कि जूतों के लिए भी स्कूलों द्वारा निर्धारित दुकानों से ही खरीदने के लिए अभिभावक गण मजबूर हो रहे हैं। शिविर में 327 अभिभावकों द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई, जिन्हें क्रमबद्ध कर जिला निरीक्षक कार्यालय कानपुर को सौंपा गया। 

कानपुर एमएलसी अरुण पाठक ने आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने का वादा करते हुए कहा की कानपुर अभिभावक एसोसिएशन के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री से मिलकर शीघ्र ही समस्या का निदान कराया जाएगा। शिविर में प्रमुख रूप से राजेंद्र गुप्ता, मनोज दि‍वेदी, रवि मिश्रा, शशि कांत पांडे, शरद महेश्वरी, कल्पना पांडे, ममता शुक्ला, अजय शुक्ला व अध्यक्ष संजय शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद रहे।