Breaking News

सीओ जलालाबाद ने किया बहुउद्देशीय भवन का लोकार्पण

अल्हागंज 05 अप्रैल 2017. सीओ जलालाबाद सुमित शुक्ला ने आज थाना अल्‍हागंज के पुलिस कर्मियों की आवास तथा मेस की समस्याओं का समाधान करते हुये प्रांगण में बने नये बहुउद्देशीय भवन का लोकार्पण किया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस कर्मियों को आवास तथा मेस की समस्याओं का सामना करना पड रहा था। जिसकी पूर्ति के लिए बुधवार को नये बने बहुउद्देशीय भवन का लोकार्पण सीओ जलालाबाद ने कर दिया। मौके पर एसआई राकेश सिंह, मोर सिंह, एसओ आशुतोष सिंह, नगर पंचायत चेयरमैन पति अनिल गुप्ता, उदित सिंह, सज्जनपाल सिंह, अमित वाजपेयी, गौरव शुक्ला, नरेन्द्र तिवारी, महेश गुप्ता, पवन गुप्ता, विनय अवस्थी, अशोक सिंह, सुखवीर सिंह, नरेन्द्र राघव आदि मौजूद रहे।