Breaking News

कानपुर बचाओ मंच ने फूंका पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला

कानपुर 18 अप्रैल 2017 (आदर्श शुक्ला). कानपुर बचाओ मंच ने भारतीय नागरिक कुलश्रेष्ठ जाधव को फांसी देने के विरोध में आज पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला फूंका तथा अस्थियों को नाली में बहाया। मंच के अध्‍यक्ष रवि शुक्ला ने कहा कि अब वो समय आ गया है कि भारत को अंतराष्ट्रीय कूटनीति के माध्यम से या सीधे सर्जिकल स्ट्राइक कर कुलश्रेष्ठ को छुड़ाना चाहिये।


कानपुर बचाओ मंच के अध्यक्ष रवि शुक्ला की अगुवाई में मंच के कार्यकर्ताओं के साथ कुलश्रेष्ठ यादव को गलत तरीके से पार्क में फांसी दिए जाने के विरोध में पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला  फूंका। मंच के अध्यक्ष रवि शुक्ला ने बताया कि कुलश्रेष्ठ जाधव को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार कर उसको गलत तरीके से फांसी देना, एवं भारत के विरोध दर्ज कराने के बावजूद उसके केस में पैरवी के लिए भारतीय उच्चायुक्त गौतम बंबावले को मिलने न देना एक सोची समझी साजिश है। रवि शुक्ला ने कहा कि अब वो समय आ गया है कि भारत को अंतराष्ट्रीय कूटनीति के माध्यम से या सीधे सर्जिकल स्ट्राइक कर कुलश्रेष्ठ को छुड़ाया जाना चाहिये। मंच के महामंत्री अब्दुल कादिर ने कहा कि यहां के मुसलमानों को वहां काफिर कहा जाता आया है और भारतीय मुसलमानों के देश प्रेम को देखते हुये उनको पाक‍िस्‍तान बुरी नजर से देखता है। पुतला फूंकने वालों में अब्दुल कादिर, जीवन लाल सोनकर, विनय श्रीवास्तव, भगवत दास, भगवंत तिवारी, राजेंद्र शर्मा, सरस्वती शर्मा एवं अरविंद अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे।