शाहजहांपुर - शांति पूर्वक निकला ''लॉट साहब'' का जुलूस
शाहजहांपुर 15 मार्च 2017 (खुलासा TV ब्यूरो). रंगों के पर्व होली पर शहर में निकलने वाला लॉट साहब का जुलुस पूरी तरह शांति पूर्वक निकाला गया। शहर के चौक से निकलने वाला लॉट साहब का जुलूस कोतवाली के चौक से प्रारम्भ हुआ, भैंसागाड़ी पर बैठे लॉट साहब को कोतवाल ने सलामी दी। जुलुस चौक से प्रारम्भ होकर चार खम्बा होते हुए केरुगंज, कच्चा कटरा मोड़ से गुजरते हुए घण्टाघर होते हुए चौक में पटी गली में समाप्त हुआ।
वहीं छोटे लाट साहब का जुलुस आरसी मिशन थाना क्षेत्र के मोहल्ला सराय काइयां से निकाला गया जो पक्कापुल, दलेलगंज होते हुए पुत्तुलाल चौराहे से गुजरते हुए गढ़ी गाड़ीपुरा होते हुए वापस सराय काइयां में समाप्त हो गया। जुलुस में हुर्रियारों की टोली रंग खेलते हुए चल रही थी। जुलुस की निगरानी ड्रोन कैमरों से की जा रही थी। जुलुस के आगे एसपी, एसपी सिटी, सीओ सिटी, एसडीएम रामजी मिश्रा निगरानी रखते हुए चल रहे थे। जुलुस में काफी संख्या में पुलिस फोर्स लगा हुआ था। डीएम कर्ण सिंह चौहान व एसपी के.बी सिंह की जोड़ी ने शहर के लॉट साहब के जुलूस को शान्ति पूर्वक निपटाने का श्रेय इन्हीं लोगो को जाता है। डीएम एवं एसपी के द्वारा दिखाई गई सख्ती से उपद्रवियों में दहशत फैल गई। जिससे उपद्रवी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए और जिले में शान्ति का माहौल बना रहा तथा लोगों ने चैन की सांस ली।