Breaking News

होली में सड़कें बचाने के लिए दिव्यांगों ने निकाली जागरुकता रैली


कानपुर 03 मार्च 2017 (शीलू शुक्‍ला). राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आज होली में सड़कें बचाने के लिए होली मनायें सड़कें बचाओ नारों के साथ किदवई नगर चौराहे से एच ब्लाक चौराहा शानि देव मन्दिर तक जागरुकता रैली निकाली। जागरुकता रैली में दिव्यांगजन हाथों में विभिन्‍न नारे लिखीं तख्तियां लिये हुए थे।


राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र कुमार व मंडल अध्यक्ष आरके तिवारी के नेतृत्व में निकाली जागरुकता रैली में आम जनता से अपील की गई की होली में सड़कों पर होलिका दहन ना करें पार्क में परती भूमि पर होलिका स्थापित करें। जहां पर पार्क व परती भूमि ना हो तो वहां पर मिट्टी और ईंटा डालकर उसे गीला कर उसके ऊपर होलिका स्थापित करें। जागरुकता रैली में दिव्यांगजन हाथों में तख्तियां लिये हुए थे। जिसमें होली हम मनाएंगे लेकिन सड़कों को बचाएंगे, ईट मिट्टी डलवाएंगे होलिका उस पर जलाएंगे, होली मनाना धर्म है सड़कें बचाना भी हमारा धर्म है आदि नारे लिखे हुए थे। जागरुकता रैली में मुख्य रुप से वीरेंद्र कुमार, आरके तिवारी, अल्पना कुमारी, अरविंद सिंह, बंगाली शर्मा, राहुल कुमार, वीके श्रीवास्तव, मोहम्मद हसीन, गुड्डी दीक्षित, रामकुमार गुप्ता, अशोक वर्मा, द्वीप कुमार, दिनेश गुप्ता, पवन कुमार आदि लोग शामिल थे।