कानपुर - करंट की चपेट में आने से किशोर की मौत
कानपुर 14 मार्च 2017 (महेश प्रताप सिंह).अर्मापुर थाना क्षेत्र के पनकी नहर के पास तोता पकड़ने के चक्कर में आज दो बच्चे करंट की चपेट में आ गये। जिसमें एक की मौत हो गयी और दूसरा घायल हो गया। सूचना पर पहुंची अर्मापुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार आशीष (16) निवासी आवास विकास भाग -3 अपने दोस्त रोहित (12) पुत्र अशोक कुमार निवासी आवास विकास भाग-3 व दो अन्य दोस्तों के साथ पनकी नहर के पास पेड़ में चढ़ कर तोता पकड़ रहा था। तभी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ जाने से रोहित कुमार की मौत हो गयी और आशीष गम्भीर रूप से घायल हो गया। वहां से गुजर रहे नागरिक सुरक्षा परिषद के बबलू उनकी चीख पुकार सुनकर उनके पास पहुंचे और घायल को अस्पताल में भर्ती कराकर घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची अर्मापुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।