कानपुर - शिवराजपुर के कोल्ड स्टोरेज में हुआ भीषण विस्फोट, कईयों के दबे होने की आशंका
कानपुर 15 मार्च 2017 (महेश प्रताप सिंह). शिवराजपुर के महिपालपुर गांव में स्थित कटियार कोल्ड स्टोरेज की बिल्डिंग में आज जोरदार विस्फोट होने के बाद पूरी तरह ध्वस्त हो गई। विस्फोट के बाद अमोनिया गैस के पूरे इलाके में फैल जाने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। मौके पर
भारी पुलिस फोर्स और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम बचाव कार्य में जुटी
है।
कोल्ड स्टोरेज के मालिक विश्वनाथ सिंह कटियार और लल्ला सिंह नाम के दो पार्टनर हैं। भीषण विस्फोट से गिरी बिल्डिंग के नीचे दर्जनों मजदूरों और फर्रुखाबाद-कन्नौज के किसानों के दब जाने की सूचना है। सूत्रों के अनुसार विस्फोट दोपहर में 12 बजे के आसपास हुआ। वो लोग कोल्ड स्टोरेज में अपना अनाज डंप करने आए थे। वहीं विस्फोट के कारण बगल से निकल रही ट्रेन और वाहनों में अफरातफरी मच गई। विस्फोट के बाद कोल्ड स्टोरेज में कूलिंग के लिये इस्तेमाल होने वाली अमोनिया गैस के पूरे इलाके में फैल जाने से भी हड़कंप मचा हुआ है। मौके पर भारी पुलिस फोर्स और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम बचाव कार्य में जुटी है।