असली हुए हैरान, नकली किन्नर कर रहे यजमानों को परेशान
कानपुर 4 फरवरी 2017 (पप्पू यादव). नकली हिजड़ो के आतंक से परेशान असली किन्नरों के एक समूह ने आज एक पत्रकार वार्ता में बताया की प्रशासन को उनकी इस समस्या का तत्काल समाधान करना चाहिए क्योंकि शहर में आचार सहिंता लागू है और वह लोग कानून को अपने हाथ में नहीं लेना चाहते हैं।
किन्नरों के इस समूह काम नेतृत्व कर रही तान्या मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि आजकल शहर में नकली व चोर हिजड़ों का दबदबा है जो की जबरन उनके यजमानों को परेशान करते हैं, गेस्ट हाउसों में घुस जाते हैं और शादी ब्याह आदि कार्यक्रमों में लोगों का उत्पीड़न करते हैं, जबरन बधाई ले जाते हैं और मौका मिलने पर चोरी भी कर लेते हैं। मना करने पर लोगों से लड़ाई-झगड़ा करते हैं तथा बहुत आतंक मचाते हैं जिस से शहर की शांति बाधित हो रही है। प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से रीना कपूर, डॉली पंडित, शालू, लाजो, अनवरी, रानी, मुस्कान, शहनाज समेत कई किन्नर गण मौजूद रहे।