Breaking News

दंगाइयों को पुलिस से पहले हम सबक सिखा देंगे - योगी आदित्यनाथ

कानपुर 17 फरवरी 2017 (महेश प्रताप सिंह). यूपी के सीएम दंगा भड़काने वालों और गरीबों की जानों के जिम्मेदार लोगों को क्लीन चिट देकर सम्मानित करते हैं। लेकिन भाजपा की सरकार आई तो हम ऐसे तत्वों को ठोंकने का काम करेंगे। राम नवमी के जुलूस पर पेट्रोल बम फेंकने वालों को हम पुलिस से पहले ही सबक सिखा देंगे, ये कहना है गोरखपुर के सांसद और फायरब्रांड भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ का। 


योगी आदित्यनाथ गुरुवार को कानपुर के पनकी इलाके में कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी नीलिमा कटियार के लिए आयोजित रैली को संबोधित करने आये थे। उन्होंने कहा कि यूपी में दिख रहे सभी विकास कार्यों को केंद्र सरकार करवा रही है। इन्हें कोई आजम खान या सपा विधायक नहीं करवा रहा है। उन्‍होंने कहा कि यूपी में बीजेपी सरकार बनी तो खाली पड़े 2.5 लाख शिक्षकों के पद भरे जाएंगे। तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के सरकारी पदों पर भर्ती के लिये इंटरव्यू को खत्म किया जाएगा, सीधी भर्ती होगी। वहीं मुस्कुराकर बोले कि अगर बीजेपी को वोट नहीं दिया और पश्चिमी यूपी गए, वहां के जाटों को पता चल गया कि आप निगम के करीबी हैं तो ठीक नहीं होगा। इसलिये आप सभी कल्याणपुर विधानसभा वासी केवल भाजपा की नीलिमा कटियार को ही वोट दें। जनसभा में प्रतयाशी नीलिमा कटियार के अलावा भाजपा उत्तरी कानपुर के अध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी, पूर्व मेयर रवींद्र पाटनी, स्नातक विधायक अरुण पाठक, पूर्व विधायक बालचंद्र मिश्रा आदि उपस्थित रहे।