कानपुर - धर्मेन्द्र सिंह बने आईरा के मण्डल महामंत्री
कानपुर 11 फरवरी 2017 (सूरज वर्मा). All Indian Reporter’s Association (AIRA Association) की कानपुर इकाई की मासिक बैठक आज गीतानगर में सम्पन्न हुयी। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री पुनीत निगम की उपस्थिति में सम्पन्न हुई इस बैठक में श्री धर्मेन्द्र सिंह को आईरा का मण्डल महामंत्री और श्री अमित तिवारी को जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया।
आईरा के चेयरमैन श्री तारिक जकी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री फरीद कादरी एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री तारिक आजमी ने फोन पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। आईरा के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि वो AIRA की मजबूत टीम गठित करने और पत्रकारों की समस्या के तत्काल निवारण हेतु सदैव प्रयासरत रहेंगे। क्योंकि आईरा से जुडे पत्रकार अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाने से कभी पीछे नहीं हटते हैं।
बैठक में आशीष त्रिपाठी, धर्मेंद्र सिंह, अंकुर चतुर्वेदी, अमित तिवारी, निजामुद्दीन, मोहम्मद रईस खान, लक्ष्मी शंकर यादव, अतुल मिश्रा, पप्पू यादव, मोहम्मद शरीफ, आशु खान, अनुराग सिंह, एम.एम मालवीय, राधा कृष्ण ‘रोहित’, सुशील कुमार निगम, दिग्विजय सिंह, मोहम्मद नदीम, बी.पी साहू, डॉक्टर विपिन शुक्ला, सूरज वर्मा, डॉक्टर रघुराज तिवारी, शिवम शुक्ला, इब्राहिम खान, दीपक शर्मा, राजू सचान, संजीव कुमार, अमित राजपूत, गोपाल गुप्ता, प्रद्युम्न यादव, धीरेंद्र कुमार गुप्ता, उबेदुर रहमान खान, सौरभ गुप्ता, अमन बिश्नोई, लव कुमार श्रीवास्तव, संजय शर्मा, शावेज आलम, अमित कश्यप, श्याम कुमार शुक्ला, स्वप्निल तिवारी, अविनाश श्रीवास्तव, फैसल हयात, मोहसिन सिद्दीकी, आदि लोग मौजूद रहे।