Breaking News

बिहार प्रशासन ने किये बेहतरीन इन्‍तजाम, खुश रहा सिख समुदाय

कानपुर 6 जनवरी 2017 (दिग्विजय सिंह). गुरु गोविंद सिंह की 350 वीं जयंती मनाने पटना गए श्रद्धालुओं का बिहार सरकार द्वारा पूरा स्वागत और रहने की उत्तम व्यवस्था की गई थी। जिससे श्रद्धालु काफी खुश रहे। बिहार सरकार द्वारा 350 बसों, स्‍टीमर, टेंट एवं खाने पीने व रहने की पूरी व्यवस्था की गई थी।


बिहार सरकार के इस कार्य से सिख समुदाय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बहुत प्रसन्न है। दिल्ली से पटना और वापसी के लिए 3 विशेष ट्रेनों का प्रबंध दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी द्वारा किया गया था। पटना से वापस लौटते समय कानपुर स्टेशन पर पत्रकारों से बात करते हुए श्रद्धालुओं ने बताया कि बिहार सरकार से सभी श्रद्धालु काफी खुश हैं । बिहार सरकार द्वारा 350 बसों, स्‍टीमर, टेंट एवं खाने पीने व रहने की पूरी व्यवस्था की गई थी। श्रद्धालुओं के लिए सर्दी को देखते हुए गरम पानी की विशेष व्यवस्था थी। समस्‍त कार्यो को देखने के लिए बिहार प्रशासन का पूरा अमला चुस्‍त दुरुस्त रुप से लगा रहा।