अल्हागंज - एसडीएम ने किया अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथों का निरीक्षण
अल्हागंज 18 जनवरी 2017 (अमित बाजपेयी). गांव भुडिया पोलिंग बूथ का निरीक्षण करने आये एसडीएम जलालाबाद एस.पी सिंह ने कहा है कि असामाजिक तत्व पोलिंग बूथ के आसपास दिखाई भी दिऐ तो उनके विरुद्ध कडी कार्यवाही की जाऐगी। बूथ निरीक्षण के दौरान एसओ आशुतोष सिंह सहित दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अतिसंवेदनशील घोषित किऐ गए गांव भुडिया पोलिंग बूथ का निरीक्षण करने गऐ एसडीएम एसपी सिंह तथा सीओ सुमित शुक्ला ने गांव के प्रधान सहित सभी प्रमुख लोगों को बुलाकर बैठक की और सभी को मतदान करने के प्रति प्रोत्साहित किया। साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुऐ कहा कि मतदान के दौरान किसी ने भी गड़बड़ी करने की कोशिश की तो उसके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाऐगी। पुलिस ने सम्भावित तमाम लोगों को मुचलका पाबंद कर दिया है। बूथ निरीक्षण के दौरान एसओ आशुतोष सिंह, दरोगा राकेश सिंह, मोहर सिंह सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे।