जल्द ही देखने को मिलेगा कानपुर जू में जिराफ
कानपुर 30 जनवरी 2017. अब जल्द ही कानपुर के लोगाें को कानपुर प्राणी उद्यान में
जिराफ देखने को मिलेगा। इसके लिए प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है। साथ ही जेबरा
का बाडा जो बीते 13 वर्षो से खाली पडा हुआ था उसके सम्बन्ध में थाईलैंड और
इजराइल से वार्ता की जा रही है।
बताते चलें इससे पहले 1995 में कानपुर
जू में जिराफ का एक जोडा लगाया गया था परन्तु बाद में इस जिराफ को दूसरे जू में
भेज दिया गया था। बताया जाता है कि आने वाले अप्रैल-मई
महीने में कानपुर जू में जिराफ आ जायेगा। चिडियाघर के सूत्रों ने बताया कि अपने देश में फिलहाल जेबरा का जोडा नहीं है जिसके लिए
दूसरे दो देशों से बात चल रही है। शीघ्र ही कोई आशाजनक खबर मिलने की उम्मीद की जा सकती है।