बहराइच - लखनऊ मार्ग पर टिकोरा मोड़ चौकी के पास हादसे में पिता-पुत्र की मौत
बहराइच 28 जनवरी 2017 (लोक नाथ त्रिवेदी). गुरुवार देर रात बहराइच लखनऊ मार्ग पर
टिकोरा मोड़ चौकी के पास हुये हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। मृतकों की
पहचान लखनऊ निवासी विनोद कुमार तथा आकाश के रूप में हुई। मौत की सूचना
पाकर परिवारीजन मौके पर पहुंच गए।
कोतवाल ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिवारीजनों को सौंप
दिया गया है।
लखनऊ ऐशबाग भोलापुरी कॉलोनी निवासी मृतक के बड़े भाई राजकिशोर ने बताया कि
उसका छोटा भाई विनोद कुमार उर्फ सिरसते (45) पुत्र श्रीराम टाटा 407 वाहन
भाड़े पर चलाते थे। गुरुवार को वह भाड़ा लेकर लखनऊ से बलरामपुर के लिए जा
रहे थे। विनोद के साथ उसका बेटा आकाश (15) भी गया था। बहराइच से आठ किमी
पहले हाइवे मार्ग पर वाहन का टायर फट गया। दोनों टायर बदलने के लिए गाड़ी
से जैसे ही सामान निकालकर बाहर निकले कि तेज रफ्तार से आ रहे वाहन ने
अनियंत्रित होकर उन्हें ठोकर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल
बाप-बेटे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दोनों की मौत हो गई।
कोतवाल ने बताया कि शवों का अंत्य परीक्षण कराकर परिवारीजनों को सौंप
दिया गया है।