कानपुर - साइबर ठग ने खाते से उड़ाए सवा लाख
कानपुर 03 जनवरी 2017. नौबस्ता में साइबर ठग ने युवक के बैंक खाते से सवा लाख रुपए निकाल लिए। बैंक पासबुक अपडेट कराने पर युवक को ठगी की जानकारी हुई। थाने में शिकायत करने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर संजय त्यागी ने बताया तहरीर लेकर कार्रवाई की जा रही है।
नौबस्ता थाना क्षेत्र के संजय गांधी नगर निवासी निजी कंपनी के कर्मचारी तरुण बाजपेई का नौबस्ता भारतीय स्टेट बैंक शाखा में खाता है। तरुण के मुताबिक बीती 29 दिसंबर को बैंक कर्मी बन किसी ने मोबाइल पर फोन किया था। एटीएम रिन्यूवल की बात कह फोन करने वाले ने कार्ड नंबर और पासवर्ड पूछ लिया। इसके बाद मंगलवार सुबह तक कई बार में उसके खाते से सवा लाख रुपए निकल गए। मोबाइल एलर्ट सुविधा न होने की वजह से इसकी जानकारी नहीं हो सकी। दोपहर को बैंक जाकर पासबुक अपडेट कराई तो खाते से रकम निकाले जाने की बात पता चली। रुपयों का इस्तेमाल ऑन लाइन शॉपिंग करने और 'ओला' टैक्सी का पेमेंट करने में किया गया है। इंस्पेक्टर संजय त्यागी ने बताया तहरीर लेकर कार्रवाई की जा रही है।