कानपुर - बर्रा में बेखौफ चोरों ने ताला तोड़ कर छात्र का लैपटॉप एवं नगदी चुराई
कानपुर 03 जनवरी 2017. बर्रा में बेखौफ चोर घर का ताला तोड़ कर छात्र का लैपटॉप और नगदी उठा ले गए। गांव से वापस लौटने पर छात्र ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इंस्पेक्टर गिरिजेश तिवारी ने बताया कि उन्होंने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।
बांदा के गुगौली गांव निवासी पुष्पेन्द्र मिश्रा बर्रा विश्वबैंक सेक्टर 'एच' निवासी राघवेन्द्र शुक्ला के मकान में किराए पर रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। पुष्पेन्द्र के मुताबिक शनिवार को वह गांव गया था, मंगलवार सुबह वापस लौटा तो कमरे का ताला टूटा मिला। भीतर अलमारी में रखा लैपटॉप और सात हजार रुपए गायब थे। इंस्पेक्टर गिरिजेश तिवारी ने बताया कि उन्होंने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।