कार्यकर्ताओं से बोले मुलायम, यदि अखिलेश नहीं सुनेंगे तो मैं उनके खिलाफ लड़ूंगा
लखनऊ, 17 जनवरी 2017 (IMNB). समाजवादी परिवार का झगड़ा अब अपने
क्लाइमेक्स पर पहुंच गया है। मुलायम सिंह यादव ने लखनऊ में आज कहा कि अखिलेश यादव उनकी नहीं सुन
रहे हैं। मुलायम ने कहा कि मैं पार्टी बचाने के लिए पूरी कोशिश
कर रहा हूं। यदि वह (अखिलेश) नहीं सुनेंगे तो मैं उनके खिलाफ लड़ूंगा।
मुलायम
ने अपना दर्द बयान करते हुए कहा, 'अखिलेश यादव को मैंने तीन बार बुलाया
लेकिन आए और बिना मेरी बात सुने चले गए।' सूबे की सियासत और समाजवादी
पार्टी के कोर वोट को खराब करने के मंसूबे के साथ मुलायम ने अखिलेश पर हमला
किया। उन्होंने कहा, 'अखिलेश ने मुसलमानों की अनदेखी की है ये बात मुझे
मौलाना ने बताई। हमने मुस्लिम डीजीपी की वकालत की और उससे भी अखिलेश खुश
नहीं थे।'