कानपुर - अपर परिवहन आयुक्त ने पनकी फिटनेस प्वाइंट पर मारा छापा
कानपुर 17 दिसम्बर 2016 (महेश प्रताप सिंह). कानपुर के आर.टी.ओ.कर्मियों में आज हडकंप मच गया जब कानपुर
आरटीओ द्वारा मानको की अनदेखी कर भारी वाहनों की फिटनेस करने की करिश्माई करतूत से चकित हो
कर सुबह-सुबह अपर परिवहन आयुक्त गंगाफल ने लखनऊ से आकर पनकी स्थित फिटनेस प्वाइंट पर छापा मार दिया।
कानपुर आरटीओ के आर.आई द्वारा भारी वाहनों की फिटनेस
(स्वस्थता) प्रमाण पत्र जारी करने हेतु फिटनेस हेतु भारी वाहनों को सुबह
जल्दी बुला लिया जाता है। जहाँ पर वाहन स्वामियों से पैसे लेकर सिर्फ़ कागजी
कार्यवाही कर आधे घंटे में ही आधा सैकडा वाहनों का फिटनेस प्रमाण पत्र जारी
कर दिया जाता है। जिसकी जानकारी होने पर अपर परिवहन आयुक्त गंगाफल ने आज सुबह
साढ़े आठ बजे पनकी स्थित फिटनेस प्वाइंट पर छापा मार दिया। अपर आयुक्त ने
बताया कि सुबह जल्दी गाड़ियाँ मंगा कर बिना मानक देखे गाड़ियों की फिटनेस
कर दी जाती थी, जो कि गलत है। फिटनेस साल में एक बार ही होती है इसलिये
मानकों का विशेष ध्यान देना चाहिये। गाड़ियों को सुबह बुलाना भी गलत है
गाड़ियों को दस बजे के पहले नहीं बुलाना चाहिये। जाँच में अनियमितता पायी गयी है, मुझे सीधी कार्यवाही करने का अधिकार नहीं है इसलिये पूरी रिपोर्ट शासन को भेज दी जायेगी।