कानपुर - अधिवक्ता को मारपीट कर छीन लिये हजारों रूपये
कानपुर 16 दिसम्बर 2016 (मोहित गुप्ता). गुजैनी में देर रात अपने मित्र को घर छोड़ने जा रहे एक अधिवक्ता के ऊपर नशे में धुत युवकों ने लोहे की राड व चापड़ से हमला कर दिया और घायल अधिवक्ता के हजारों रूपए छीन कर भाग निकले। सूचना पा कर पहुंची गोविन्द नगर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोविन्द नगर थाना क्षेत्र के गुजैनी 'जे' ब्लॉक निवासी परुशराम शुक्ला (29) पेशे से वकील है। परुशराम ने खुलासा टीवी को बताया की कल रात उनके दोस्त आनंद शर्मा के मामा की मौत हो गई थी। इस लिए परुशराम आनंद को छोड़ने 'के' ब्लॉक आनंद के घर गये थे। मित्र को छोड़ कर जब वो वापस आ रहे थे तभी रास्ते में सफ़ेद इनोवा में सवार नशे में चूर 7 लोगों ने अधिवक्ता को रोक कर शराब पीने के पैसे मांगे। जब अधिवक्ता ने पैसे देने से मना कर दिया तो इनोवा सवार राज कुमार शर्मा, अंकित पाल, जितेंद्र पाल, रंजीत सहित 3 अज्ञात लोगों ने अधिवक्ता पर लोहे की रॉड व चापड़ से हमला कर दिया। अधिवक्ता का आरोप है कि उनके शोर मचाने पर उपरोक्त हमलावर उनसे 1350 रूपए छिना कर भाग निकले। गोविन्द नगर इंस्पेस्क्टर ने बताया की प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।