अल्हागंज - थाने के सामने से बेखौफ चोरों ने चुराया गैस सिलेन्डर व नकदी
अल्हागंज 07 दिसम्बर 2016. पुलिस का खाैफ चोरों में इस कदर कम हो गया है कि वो अब थाने के सामने भी चोरी करने से नहीं हिचक रहे हैं। एैसा ही मामला अल्हागंज में तब देखने को मिला जब मंगलवार कि रात पुलिस स्टेशन के ठीक सामने बेखौफ चोरों ने चाय की दुकान का ताला तोड़ कर चाट पकोडी विक्रेता के LPG गैस सिलेन्डर तथा नकदी चुरा ली। घटना कि तहरीर पुलिस को दे दी गई है।
भुक्त भोगी राजवीर ने बताया कि उसकी थाने गेट के ठीक सामने चाट पकौडी एवं चाय कि दुकान है। मंगलवार की रात वो दस बजे दुकान में LPG गैस सिलेन्डर के साथ ही अन्य सामान भी रखकर ताला लगाकर घर गया था। दुकान में गोलक भी थी जिसमें एक हजार सात सौ रुपये व रेजगारी रखी थी। चोरों ने रात में किसी वक्त खोखा दुकान का ताला तोड़ कर गैस सिलेन्डर के साथ ही गोलक भी चुरा ली। सुबह टूटी गोलक दुकान के पास ही पडी मिल गई। जबकि नकदी तथा गैस सिलेन्डर चोर चुरा ले गए। सुबह जब वो दुकान खोलने आया तब घटना का उसे पता लगा। उसने चोरी कि तहरीर पुलिस को दी है। जिसकी जाँच हल्का नम्बर एक के दरोगा मुन्नालाल वर्मा को दे दी गई है। दूसरी तरफ दरोगा मुन्नालाल का कहना है कि खोखा दुकान में चोरी होने कि बात उन्हें नहीं मालूम है, इसका पता लगाया जाऐगा।