धार्मिक स्थलों तक पहुँची संजय अग्रवाल की कैशलैस मुहिम
शाहजहांपुर 30 दिसम्बर 2016 (अनिल मिश्रा). वंदना एक्सक्लूसिव के संचालक संजय अग्रवाल द्वारा जनपद में चलाई जा रही कैशलेस लेनदेन की मुहीम अब धार्मिक स्थलों पर पहुँच गई है। गुरूवार को शहर में स्थित हनुमतधाम पर वंदना एक्सक्लूसिव के संचालक संजय अग्रवाल ने दान देने वालों को सहूलियत देने के उद्देश्य व नगद दान देने की समस्या से निजात पाने के लिए पेटीएम लगवाया।
हनुमतधाम पर पेटीएम नम्बर व बार कोड का उदघाटन विधानमंडल दल के नेता व नगर विधायक सुरेश कुमार खन्ना के द्वारा किया गया। जिसमें सर्वप्रथम संजय अग्रवाल ने 111 रूपये अपने पेटीएम से मंदिर के नाम बने पेटीएम में दान देकर मौके पर मौजूद लोगों को पैसे ट्रांसफर करने का तरीका बताया उसके बाद नगर विधायक ने भी 1100 रूपये देकर कैशलेस दान करने के तरीके को अपनाया। इस अवसर पर संजय अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान समय के हिसाब से कैशलेस के प्रयोग के साथ साथ जो लोग समय न मिलने के कारण मंदिर नही आ पाते है अब वो भी घर बैठे 9415060759 नम्बर पर पेटीएम के द्वारा हनुमतधाम मंदिर के लिए दान दे सकते है। तथा उन्होंने कहा कि जनपद के बड़े मंदिरों पर कैशलेस मुहीम को प्रेरित करने के लिए पेटीएम लगवाये जायेंगे। इस मौके पर नगर विधायक ने संजय अग्रवाल को धन्यवाद दिया तथा कैशलेस मुहीम का समर्थन भी किया।
हनुमतधाम पर पेटीएम नम्बर व बार कोड का उदघाटन विधानमंडल दल के नेता व नगर विधायक सुरेश कुमार खन्ना के द्वारा किया गया। जिसमें सर्वप्रथम संजय अग्रवाल ने 111 रूपये अपने पेटीएम से मंदिर के नाम बने पेटीएम में दान देकर मौके पर मौजूद लोगों को पैसे ट्रांसफर करने का तरीका बताया उसके बाद नगर विधायक ने भी 1100 रूपये देकर कैशलेस दान करने के तरीके को अपनाया। इस अवसर पर संजय अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान समय के हिसाब से कैशलेस के प्रयोग के साथ साथ जो लोग समय न मिलने के कारण मंदिर नही आ पाते है अब वो भी घर बैठे 9415060759 नम्बर पर पेटीएम के द्वारा हनुमतधाम मंदिर के लिए दान दे सकते है। तथा उन्होंने कहा कि जनपद के बड़े मंदिरों पर कैशलेस मुहीम को प्रेरित करने के लिए पेटीएम लगवाये जायेंगे। इस मौके पर नगर विधायक ने संजय अग्रवाल को धन्यवाद दिया तथा कैशलेस मुहीम का समर्थन भी किया।