Breaking News

कानपुर - बेखौफ लुटेरों ने सरेराह युवक से मोबाइल लूटा

कानपुर 06 नवम्‍बर 2016 (मोहित गुप्‍ता). दक्षिण के बेखौफ लुटेरों ने देर रात किदवई नगर में एक व्यक्ति के साथ सरेराह मोबाइल लूट को अंजाम दिया। कानपुर पुलिस बगैर बदलाव के अपने पुराने रवैये पर कायम रही, आरोप है की पुलिस ने दबाव बना कर पीड़ित से लूट के बजाय मोबाइल गिर जाने की तहरीर लिखवा ली।

जानकारी के अनुसार जूही थाना क्षेत्र के बाबूपुरवा न्‍यू लेबर कालोनी निवासी अमित बाजपेई ने बताया की वो कल रात बारा देवी स्थित होटल से खाना खा कर वापस घर आ रहे थे। तभी सफ़ेद अपाचे पर सवार दो लुटेरों ने पता पूछने के बहाने अमित की ऊपर की जेब में रखा मोबाइल लूट लिया। शोर मचाने पर लुटेरे आलू मंडी के अंदर होते हुये भाग निकले। कंट्रोल रूम की सूचना पर मौके पर पहुँची थाना पुलिस पीड़ित को थाने ले गई। आरोप है की पुलिसकर्मियों ने पीड़ित पर दबाव बनाकर लूट के बजाये मोबाइल गिर जाने की तहरीर लिखवा ली। जूही एसओ रामलाल पाण्डेय ने खुलासा टीवी को बताया की देर रात मोबाइल गिर जाने की तहरीर आई है। लूट की बात गलत है।