घर के सामने खडी बीमा एजेंट की बाईक उडा ले गऐ चोर
अल्हागंज 01 नवम्बर 2016. कस्बे के मोहल्ला ब्रह्मनान निवासी श्याम सुन्दर पुत्र रामनाथ ने पुलिस को दिए गऐ शिकायती पत्र में बताया कि दिन के करीब दो ढाई बजे वह घर पर खाना खाने गया तो उसने अपनी मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर UP30 U9645 घर के बाहर लाॅक करके खडी कर दी थी पौने तीन बजे वह खाना खाकर घर से बाहर निकला तो उसको अपनी बाईक चोरी हो चुकी थी।
श्याम सुन्दर ने मोहल्ले व आस पास पता किया पर कोई सुराग नहीं लगा। वहीं पीड़ित का कहना कि घटना की तहरीर पुलिस को उन्नीस अक्टूबर को दे दी थी लेकिन अभी तक पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है न ही उसको कम्प्यूटर की निकली कापी दी गई है। दस दिन बीतने के बाद भी पुलिस मोटरसाइकिल का कोई पता लगा पाई। दूसरी तरफ एसओ धर्मेन्द्र कुमार का कहना है कि तहरीर उनको प्राप्त हो गई है। कम्प्यूटर कापी दे दी जायेगी, जाँच भी कराई जा रही है।