कानपुर - एलपीजी सिलेंडरों से भरे ट्रक में लगी भीषण आग
कानपुर 18 अक्टूबर 2016 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र के गैस प्लांट से लोड होकर निकल रहे सिलेंडर भरे ट्रक में आज चलते समय शॉट सर्किट से भीषण आग लग गयी। आग के कारण सड़क पर भीषण जाम लग गया। स्थानीय लोगों ने दुकानों से पानी भर-भर कर बाल्टी से आग बुझाई।
जानकारी के अनुसार उपेन्द्र पाण्डेय पुत्र राम शंकर पाण्डेय, पनकी गंगागंज का रहने वाला हैं। वह इण्डियन गैस प्लांट में ड्राइवर के पद पर काम करता है। ड्राइवर उपेन्द्र ने बताया कि आज शाम वह इण्डेन गैस सिलेंडर से भरे ट्रक (UP 78 BN 6894) को लेकर कानपुर से झांसी की ओर जा रहा था। तभी नेशनल भौती हाइवे के पुल के नीचे अचानक ट्रक के इंजन में भीषण आग लग गयी। जिसमें वहां अफरा-तफरी मच गई। आग के कारण सड़कों पर भीषण जाम लग गया। वहां के क्षेत्रीय लोगों ने दुकानों से पानी भर भर कर बाल्टी से आग बुझाई, नहीं तो आस-पास के सीएनजी पेट्रोल पम्प, गैस प्लांटों में आग से बड़ा हादसा हो सकता था। ड्राइवर ने इसकी सूचना ट्रक मालिक ओ.पी सिंह को दी। सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लगे भीषण जाम को खुलवाया। पनकी एसओ आशीष मिश्रा ने बताया कि आग शॉट सर्किट होने की वजह से लगी थी।
जानकारी के अनुसार उपेन्द्र पाण्डेय पुत्र राम शंकर पाण्डेय, पनकी गंगागंज का रहने वाला हैं। वह इण्डियन गैस प्लांट में ड्राइवर के पद पर काम करता है। ड्राइवर उपेन्द्र ने बताया कि आज शाम वह इण्डेन गैस सिलेंडर से भरे ट्रक (UP 78 BN 6894) को लेकर कानपुर से झांसी की ओर जा रहा था। तभी नेशनल भौती हाइवे के पुल के नीचे अचानक ट्रक के इंजन में भीषण आग लग गयी। जिसमें वहां अफरा-तफरी मच गई। आग के कारण सड़कों पर भीषण जाम लग गया। वहां के क्षेत्रीय लोगों ने दुकानों से पानी भर भर कर बाल्टी से आग बुझाई, नहीं तो आस-पास के सीएनजी पेट्रोल पम्प, गैस प्लांटों में आग से बड़ा हादसा हो सकता था। ड्राइवर ने इसकी सूचना ट्रक मालिक ओ.पी सिंह को दी। सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लगे भीषण जाम को खुलवाया। पनकी एसओ आशीष मिश्रा ने बताया कि आग शॉट सर्किट होने की वजह से लगी थी।