Breaking News

कानपुर - पनकी पावर हाउस के स्कूल में हुई चोरी

कानपुर 24 अक्टूबर 2016 (महेश प्रताप सिंह). पनकी पावर हाउस कालोनी में स्थित एक स्कूल में आज चोरों ने ताला तोड़ कर चोरी का प्रयास किया, परन्‍तु गश्‍त पर निकले सिक्योरिटी इंचार्ज की तत्‍परता के चलते चोर समान छोड़ कर भाग गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल के दो कमरों का ताला टूटा था और कमरों में लगे पंखे गायब थे।


प्राप्त जानकारी के अनुसार पनकी पावर हाउस कालोनी में स्थित विधुत परिषद प्राइमरी स्कूल नंबर -1 में सोमवार की दोपहर स्कूल बंद हो जाने के बाद चोरों ने दो कमरों का ताला तोड़ दिया और अन्‍दर घुस गये। चोरों ने स्‍कूल में लगे ग्यारह पंखों को उतार कर स्कूल के बगल की झाड़ियों में छिपा दिया और रात का इन्तजार कर रहे थे। तभी वहां से सिक्यूरिटी इंचार्ज जगरूप सिंह गश्‍त करते हुये गुजर रहे थे। श्री सिंह ने खुलासा टीवी को बताया कि दोपहर स्कूल के पास से निकलते समय उन्‍होंने देखा कि तीन लड़के स्कूल की बाउंडरी के पास खड़े थे। सन्देह होने पर उन्होंने आवाज दी। आवाज सुनकर वहां खड़े लड़के भाग गये। सिक्यूरिटी इंचार्ज ने झाड़ियों के पास जाकर देखा तो वहां ग्यारह पंखे पडे थे। इसकी सूचना उन्‍होंने तत्‍काल स्कूल के प्रिंसिपल के.एन कुरील को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रिंसिपल ने देखा कि स्कूल के दो कमरों का ताला टूटा पड़ा है और कमरों में लगे पंखे गायब थे।